14 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ पकड़ा अफगान, कस्टम को सौंपा

 


14 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ पकड़ा अफगान, कस्टम को सौंपा


इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने एक अफगानी नागरिक के पास से 10 लाख रुपये कीमत के अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं। उसे कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।


 

सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि 23 नवंबर को तड़के 5:30 बजे एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ की सर्विलांस टीम ने अफगानिस्तान निवासी बख्त्यारी वाहिदुल्लाह को संदिग्ध हालात में घूमते देखा। 

हिरासत में लेकर उसके सामान की एक्सरे मशीन पर जांच की गई तो बैग में एक संदिग्ध वस्तु दिखी। तलाशी में बैग से 14 हजार यूएस डॉलर मिले। यात्री करंसी से संबंधित कोई वैध कागजात पेश नहीं कर पाया। वह स्पाइस जेट की फ्लाइट से काबुल जाने के लिए एयरपोर्ट पर आया था