व्हाट्सएप और ई-मेल के जरिए भेज सकेंगे दिल की धड़कन, इस कीमत में मिलेगा स्मार्ट स्टेथोस्कोप
आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने एक खास तरह का स्टेथोस्कोप बनाया है, जिसके जरिए लोग अपनी दिल की धड़कन को ई-मेल के जरिए किसी को भी भेज सकेंगे। यूजर्स को इस डिवाइस में इंटरनेट और ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इस डिवाइस के यूजर्स हृदय की धड़कन को रिकॉर्ड कर ई-मेल या व्हाट्सएप के माध्यम से डॉक्टर तक पहुंचा पाएंगे।
वहीं, इस स्मार्ट स्टेथोस्कोप को आयु सिंक का नाम दिया है। इस स्टेथोस्कोप को खास तौर पर ग्रामीण इलाकों के लिए तैयार किया गया है। यहां नर्स या डॉक्टर मरीज की रिपोर्ट विशेषज्ञ को भेजकर इलाज के लिए सलाह ले सकेंगे। तो आइए जानते हैं इस स्मार्ट स्टेथेस्कोप के बारे में...
वहीं, इस स्मार्ट स्टेथोस्कोप को आयु सिंक का नाम दिया है। इस स्टेथोस्कोप को खास तौर पर ग्रामीण इलाकों के लिए तैयार किया गया है। यहां नर्स या डॉक्टर मरीज की रिपोर्ट विशेषज्ञ को भेजकर इलाज के लिए सलाह ले सकेंगे। तो आइए जानते हैं इस स्मार्ट स्टेथेस्कोप के बारे में...
इन जगहों पर इस्तेमाल होगा स्टेथोस्कोप
डॉक्टर्स ग्रामीण क्षेत्रों में इस स्टेथोस्कोप के जरिए मरीजों की बीमारी और बच्चों के दिल में छेद का पता लगा सकेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इस डिवाइस से गांव में रहने वाले लोगों का बेहतर तरीके से इलाज होगा। वहीं, यह डिवाइस आम स्टेथोस्कोप के मुकाबले 35 गुना बेहतर है। आयु सिंक को खास एप आयु शेयर से इस्तेमाल किया जाएगा। इसका निर्माण करने वाले टीम के सदस्य तपस पांडे ने कहा है कि आयु शेयर एप से लोगों की धड़कन को रिकॉर्ड किया जाता हैं।
स्क्रीनिंग से आसानी से होगा इलाज
खास तकनीक वाले स्टेथोस्कोप से दूसरे शहर में बैठे डॉक्टर्स गावं में मरीज की धड़कन सुन सकते हैं। साथ ही डॉक्टर्स स्क्रीनिंग के जरिए गांव में मौजूद स्टाफ को मरीज के इलाज के लिए गाइड कर सकेंगे। इसके अलावा इस डिवाइस से मरीज के दिल की धड़कन का फोनो कार्डियो ग्राफ भी बन जाता है, जिससे ध्वनि की गति को समझते हैं।
स्मार्ट स्टेथोस्कोप की कीमत
इस स्टेथोस्कोप ने ईएमआईईएमसी के जरिए टेस्ट पास किया है। छात्रों ने आयु सिंक में जंबो बैटरी दी है, जो 18 घंटे तक आसानी से काम कर सकती है। वहीं, इस डिवाइस की कीमत 14,000 रुपये है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने अभी सिर्फ 100 स्टेथोस्कोप बनाए हैं, जिनको तीन ग्रामीण इलाकों में भेजा जाएगा।