नागरिकता संशोधन बिल : बीजेपी सांसद रविकिशन ने कहा, भारत सौ करोड़ हिन्दुओं का हिन्दू राष्ट्र

 


 


नागरिकता संशोधन बिल : बीजेपी सांसद रविकिशन ने कहा, भारत सौ करोड़ हिन्दुओं का हिन्दू राष्ट्र




खास बातें






  1. रवि किशन ने कहा कड़े बिल पास कराने के लिए बीजेपी जानी जाती है

  2. कहा- इम्पॉसिबल बिल पास हो रहे हैं, यह अच्छी बात है

  3. कांग्रेस का बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का इरादा




 


नई दिल्ली: 


नागरिकता (संशोधन) बिल (Citizenship (Amendment) Bill) को कैबिनेट की मंजूरी के साथ ही इसे संसद में फिर पेश करने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार अब इसे जल्द ही संसद में पेश करने की तैयारी में है. इस बिल को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी के सांसद रवि किशन ने आज कहा कि ''सौ करोड़ हिंदू आबादी है, यह तो वैसे ही हिंदू राष्ट्र है. सौ करोड़ हिंदू रहते हैं यहां. इतने सारे मुसलमान देश हैं, इतने सारे क्रिश्चियन देश हैं. यह 100 करोड़ का हिंदू देश होना अद्भुत बात है. कड़े बिल पास कराने के लिए बीजेपी जानी जाती है. जो लग रहे थे इम्पॉसिबल बिल हैं, वो भी पास हो रहे हैं, यह अच्छी बात है.''


बीजेपी सांसदों का रुख बता रहा है कि उनकी कल्पना में हिंदू राष्ट्र का खयाल अब भी सबसे ऊपर है. दूसरी तरफ विपक्ष सहित पूर्वोत्तर राज्यों के नेता और संगठन नागरिकता (संशोधन) विधेयक का विरोध कर रहे हैं.